आगरा। आज 29 जुलाई को कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 1730 पहुंच गयी है। वहीं आज एक और मरीज की ईलाज़ के दौरान मौत हो जाने के बाद कोरोना पॉजिटिव 99 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 229 हो गयी है।
आज आये कोरोना के नए मामलों में 62 साल के जयरामबाग दयालबाग के मरीज, 51 साल के एचआइजी फ्लैट, संजय प्लेस, 74 साल के मुख्य बाजार अकोला, बरौली अहीर के 48 साल, 40 साल और 27 साल के युवक, फतेहपुर सीकरी की 55 साल, 28 और 24 साल की महिला मरीज, 34 साल की बाह की महिला मरीज, 40 साल के अस्थायी जेल के मरीज, 42 साल के मरीज, 63 साल के हरीपर्वत के मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आज बुधवार को 21 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1402 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 229 हो गयी है। अब तक 46641 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।