Home » ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से बगदाद में 23 लोगों की मौत, करीब 50 घायल

ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से बगदाद में 23 लोगों की मौत, करीब 50 घायल

by admin
23 dead, nearly 50 injured in Baghdad due to the explosion of oxygen cylinders

बगदाद में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई और इससे आग की चपेट में आने से शनिवार देर रात करीब 23 लोगों के मारे जाने की सूचना है वहीं करीब 50 लोगों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है।

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और इब्न अल-खातिब अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला गया। इस घटना के कुछ वीडियो ट्विटर अकाउंट से प्राप्त किए गए हैं जिसमें काफी अफरातफरी का माहौल दिखाई दे रहा है वहीं मरीजों के तीमारदार वहां मौजूद दिखाई दे रहे हैं। बता दें इस अस्पताल के आईसीयू में कोविड-19 (COVID-19) के गंभीर मरीजों का इलाज जारी था।

घटनास्थल पर मौजूद डॉ. सबा अल-कुजै ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कितने लोग मारे गए हैं, अस्पताल में कई जगह जले हुए शव हैं।’ चिकित्सा और सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक 23 लोगों के मारे जाने के अलावा कम से कम 50 लोग घायल हैं। हालांकि ईराकी अधिकारियों ने हताहतों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की है।

अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि आग लगने के वक्त अस्पताल में कम से कम 120 मरीज मौजूद थे। अस्पताल में आग 1 ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने के कारण लगी है। दरअसल इराक में कोरोला की 8000 से ज्यादा नए मामले देखने को मिल रहे हैं। लेकिन देश में स्वास्थ्य व्यवस्था और वैक्सीनेशन पर विश्वास ना होने के कारण लोग आगे नहीं आ रहे हैं।

Related Articles