
मथुरा। अपराधियों का सफाया करने में जुटी मथुरा पुलिस को प्रतिदिन सफलता हाथ लग रही है। सोमवार रात को भी बलदेव थाना क्षेत्र के राया रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस की गोली से बदमाश घायल हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घायल बदमाश जुम्मन उर्फ़ जुम्मा को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब पुलिस ने जब बदमाश को गिरफ्तार किया तो पता चला की वो 20 हजार का इनामी बदमाश है।
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बल्देव पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक इनामी बदमाश जो थाना महावन से वान्छित चल रहा है जिसपर 20 हजार का इनाम भी घोषित है वो राया की ओर से आ रहा है। सूचना पर एसओजी और थाना बलदेव टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए राया बल्देव रोड पर घेराबंदी की कर दी।
पुलिस की घेराबन्दी देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी तो पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। मुठभेड़ के दौरान 20 हजार के इनामी बदमाश जुम्मन उर्फ़ को जुम्मा के पैर में गोली लग गई। पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और घायल अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया।
पकड़ा गया शातिर अपराधी मैनपुरी का रहने वाला है जिसकी पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद किया।
Be the first to comment