Home » दो भाइयों को नेवी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख ठगे, फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया

दो भाइयों को नेवी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख ठगे, फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया

by admin
12 lakhs were cheated by two brothers by pretending to get navy jobs, also gave fake appointment letters

आगरा जनपद के कस्बा जरार में दो भाइयों को को हवलदार बताकर नेवी में भर्ती के नाम पर मुंबई में एक युवक द्वारा 12 लाख की ठगी कर ली गई। दोनों भाइयों जाली नियुक्ति पत्र देकर 4 लाख नगद, 8 लाख विभिन्न खातों में जमा कराये। हकीकत जान वापस रुपये मांगने पर की मारपीट की गई थी। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार थाना बाह के कस्बा जरार के दो भाईयों की नेवी में भर्ती कराने के नाम पर 12 लाख की ठगी कर ली। ठगी में शामिल 7 सदस्यीय गिरोह ने दोनों भाईयों को जाली नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था। असलियत सामने आने पर जब दोनों भाइयों ने रुपये मांगे तो मारपीट कर जान से मारने तक की धमकी दे डाली। जिस पर पीड़ित ठगी का शिकार युवकों ने एसएसपी आगरा से मिलकर मामले से अवगत कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। एसएसपी के आदेश के बाद आगरा की साइबर सेल टीम एवं बाह पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी। धोखाधडी का केस दर्ज करदो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कस्बा कागारोल आगरा के मुक्खा गांव के रहने वाले पवन पुत्र सुरेश सिंह ने खुद को हवलदार बताकर नेवी में भर्ती कराने के लिये जरार के सगे भाई मनीष और देवांशू को झांसा दिया। अपना आईकार्ड और नेवी की ड्रेस में फोटो दिखाकर पवन और उसके दोस्त राम ने दोनों की 12 लाख में भर्ती कराने की बात कही। 8 अप्रैल 2019 को पवन, रामू और सूरजपुरा राजस्थान के कृष्णवीर सिंह ने 4 लाख रुपये नगद ले लिये और 8 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करा लिये। इसके बाद 7 जुलाई को नियुक्ति पत्र भेजकर 10 नवम्बर को चिल्का ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्ट करने को कहा। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। परिजनों के साथ मुक्खा गांव पहुंचे तो घर पर पवन उसके पिता सुरेश, मां सुनीता, दोस्त रामू, जगवीर ने रुपये वापस मांगने पर गाली गलौज और लात घूंसों से मारपीट कर भगा दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी दे डाली।

एसएसपी की शिकायत के बाद पीड़ित मनीष की तहरीर पर बाह पुलिस ने आरोपी पवन पुत्र सुरेश, रामू पुत्र श्री राम, सुनीता देवी पत्नी सुरेश, करतार पुत्र वीर सिंह, सुरेश पुत्र अज्ञात निवासी गण मुक्खा थाना कागारोल आगरा एवं कृष्णवीर पुत्र बनवारी लाल निवासी खांद सूरजपुरा जिला भरतपुर राजस्थान, जगबीर उर्फ जग्गा निवासी अज्ञात के खिलाफ धारा 420,
467, 468, 471, 120बी, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो अभियुक्त पवन एवं करतार को मुखबिर की सूचना पर कस्बा जरार से गिरफ्तार कर फर्जी कागजात सेना के फर्जी आइडेंटी कार्ड सहित अन्य सामान बरामद कर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles