Home » यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, मची अफरा-तफरी

यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, मची अफरा-तफरी

by admin
Yamuna Expressway overturns bus filled with passengers, chaos

आगरा यमुना एक्सप्रेसवे झरना नाले के पास उस समय अफरा तफरी और चीखपुकार मच गई जब यात्रियों से भरी हुई बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गयी। यात्रियों से भरी बस के पलटने की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस भी तत्काल पहुँच गयी और राहत बचाव कार्य में जुट गई। लोगों की मदद से बस में से घायलों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना थाना खंदौली इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे की है। माइलस्टोन 160 किलोमीटर नोएडा टू आगरा पर तड़के सुबह लगभग 2 बजे करीब हादसा हुआ। बताया जाता है कि सवारियों से भरी प्राइवेट बस गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही थी। बस में लगभग 100 सवारी मौजूद थी, तभी झरना नाले के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुँच गए, पुलिस को भी सूचना दी गयी। सीओ एत्मादपुर सहित क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायलों को बस से निकाल इलाज के लिए एसएन भर्ती कराया। वहीं बस को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई और उसकी मदद से बस को हटवाया गया।

सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी होते ही पुलिस राहत बचाव के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया है और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इस हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles