Home » 11 वर्षीय नन्हें बाल कलाकार ने तबले पर दिखाया अपनी उँगलियों का जादू

11 वर्षीय नन्हें बाल कलाकार ने तबले पर दिखाया अपनी उँगलियों का जादू

by pawan sharma

आगरा। ताज महोत्सव में जहां देश भर से आए शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कला संस्कृति के इस महोत्सव में बाहरी और स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सदर बाजार स्थित ताज महोत्सव के मंच पर भी इन दिनों सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम देखी जा रही है जिसमें नृत्य गायन और वादन का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। शनिवार को दिल्ली से आए 11 वर्षीय अभिवंदन विज ने भी तबले की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

इस नन्हे बाल कलाकार के तबले की प्रस्तुति देख उपस्थित लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। बाल कलाकार अभिवंदन ने कई शानदार राग तबले पर बजाए।

मून ब्रेकिंग से हुई बातचीत में नन्हे तबला वादक अभिवंदन विज ने बताया कि वह छोटी सी उम्र से तबला बजा रहे हैं। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में अपनी बाहरी सेवाएं दी है तो दूरदर्शन, FM सहित कई टीवी चैनलों पर सांस्कृतिक महोत्सव में प्रस्तुति दे चुके हैं।

छोटी सी उम्र में अभिवंदन काफी बड़े बड़े आयोजनों में अपनी प्रस्तुति का शानदार अनुभव रखते हैं। इस कारण उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। उनके पिता डॉक्टर नीरज कुमार और माता वंदना अपने बेटे में इस कलाकार को देखकर काफी खुश हैं। उनका कहना था कि भारतीय संगीत का अपना महत्व है और उनके बेटे ने तबला वादन को चुना है उनको इस बात की खुशी है।

शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग

Related Articles

Leave a Comment