• जयपुर हाउस स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में होगा आयोजन
• गज रथ पर निकलेगी भगवान महावीर की सवारी
आगरा। 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति द्वारा 18-21 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे 1008 श्री तीर्थकर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव व रथोत्सव में भगवान महावीर गज रथ पर विराजमान होकर निकलेंगे। साथ में होंगे भक्ति में झूमते गाते सैकड़ों श्रद्धालू। रथ यात्रा में बैंड बाजों संग 27 आकर्षक झांकिया व ऊंट घोड़े भी होंगे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा। 21 अप्रैल को शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर रथयात्रा नगर भ्रमण करते हुए एमडी जैन इंटर कालेज के प्रांगण में विश्राम लेगी। 22 अप्रैल को रथ पुनः श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस पर आएगा।
यह जानकारी आज 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने संत भवन जयपुर हाउस में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में दी। बताया कि परम पूज्य मुनि 108 श्री विहसंत सागर जी ससंघ, मुनि 108 श्री शिवानंद जी, मुनि 108 श्री प्रश्मानंद जी और मुनि 108 श्री विश्व सम्य सागर जी के सानिध्य में भगवान 1008 श्री महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव एवं रथोत्सव मनाया जा रहा है। मनोज जैन (उप संयोजक) ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रातः 8ः30 बजे से त्रिशला माता का डोला मंदिर जी से प्रारंभ होकर प्रताप नगर चैराहा, जयपुर हाउस कॉलोनी होते हुए पुनः मंदिर जी में आएगा। नीरज जैन (उप संयोजक) ने बताया कि 19 अप्रैल प्रातः 6ः45 बजे ध्वजारोहण देवेंद्र जैन, धर्मेंद्र जैन, महावीर प्रसाद जैन परिवार द्वारा किया जायेगा।
मुख्य संयोजक सुबोध जैन ने बताया अपराह्न 12ः00 बजे से मेहंदी व नृत्य भक्ति संगीत, त्रिशला माता की गोद भराई का कार्यक्रम होगा। अजय जैन (कोषाध्यक्ष) ने बताया कि रथ यात्रा का शुभारंभ नवीन जैन, सांसद (राज्यसभा) द्वारा किया जाएगा। राकेश जैन (अध्यक्ष मंदिर समिति) ने बताया कि रथ यात्रा में कई घोड़े, ऊँट, लगभग 27 झांकियां, विभिन्न नगरों के प्रसिद्ध 15 से अधिक बैंड, सौधर्म इंद्र आदि पात्र सम्मिलित होंगे। विशेष रूप से श्री जी विराजित, रजत रथ, अश्व रथ, गजरथ एवं जिनवाणी रथ, रथ यात्रा के विशेष आकर्षण होंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश जैन (पर्दे वाले), अजय बैनाड़ा, दीपक जैन (मसाले वाले), अजय जैन, अजीत रॉवका, निर्मल जैन, राहुल जैन, मंजीत जैन, महावीर जैन, पंकज जैन, अरविंद जैन, नीरज जैन ‘बॉबी’, मनोज जैन, मनोज जैन ‘जलेसर’, सुबोध जैन ‘पाटनी’, अमित सेढिया, शुभम जैन, विकास जैन, रविश जैन आदि मौजूद थे।
ये होगा रथयात्रा का मार्ग
दीपक जैन (मंत्री मंदिर समिति) ने बताया प्रातः 8 बजे श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस से प्रारंभ होकर जयपुर हाउस कॉलोनी होते हुए अहिंसा पार्क, ए डी ए कार्यालय के सामने से जैन स्मृति भवन से लोहामंडी चैराहा बलदेवगंज होते हुए लोहामंडी बाजार से लोहा मंडी रेलवे फाटक से बाएं मुड़कर किदवई पार्क से होती हुई सेंट जॉन्स चैराहा, राजा मंडी चैराहा से लेडी लॉयल, नूरी दरवाजा, पेठा मार्केट से हॉस्पिटल रोड, सिंधी बाजार, फुव्वारा, किनारी बाजार, कसेरट बाजार, जोहरी बाजार, दरेसी संख्या 1 व 2, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी धूलियागंज, सिटी स्टेशन रोड, घटिया, मंडी सईद खां होते हुए आयोजन स्थल एम डी जैन इंटर कॉलेज प्रांगण, हरी पर्वत आगरा पर अपराह्न 4 बजे पहुंचेगी।
अरविंद जैन (रथ यात्रा मुख्य संयोजक) ने बताया की दिनांक 22 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को भगवान का रथ अपराह्न 3ः00 बजे एम डी जैन कॉलेज प्रांगण, हरी पर्वत से प्रारम्भ होकर सेंट जॉन्स चैराहा, किदवई पार्क, खाती पाड़ा होते हुए लोहा मंडी चैराहा से जयपुर हाउस स्मृति भवन, ए डी ए कार्यालय से मुड़कर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस पर आएगा।