Agra. सदर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाली तस्करों के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद की है। आगरा पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है। शराब के जखीरे को अपने कब्जे में ले लिया है। अवैध शराब की तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस जुट गई है।
लगभग 100 पेटी शराब बरामद
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर अवैध रूप से हरियाणा की शराब लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर बुन्दू कटरा चौकी क्षेत्र में चेकिंग शुरू की गई। दबिश देकर शराब तस्करों और शराब के जखीरे को बरामद किया है। इस दौरान ट्रेक्टर ट्राली से 80 पेटी और पीछे से आ रही कार से 18 शराब की पेटी बरामद की है।
चार तस्कर हुए गिरफ्तार
इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने अमन, अंशु, अनिकेत और सुमित
चार तस्करों को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा मार्का की शराब को अवैध रूप से तस्करी करके ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली और कार को कब्जे में ले लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि ट्रेक्टर में पराली के नीचे छिपाकर लेकर जा रहे थे।
चैन तोड़ने का किया जा रहा है प्रयास
एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि जिस तरह से चारों युवक शराब को तस्करी करके ले जा रहे थे उससे साफ है कि यह पहले से ही तस्करी के कार्य मे संलिप्त है। इनके नेटवर्क में कौन कौन है इसकी जांच पड़ताल व पूछताछ की जा रही है जिससे शराब तस्करी के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।