Home » तेज हवा के साथ हुई बारिश से किसान के ऊपर गिरी झोपड़ी, हुई मौत

तेज हवा के साथ हुई बारिश से किसान के ऊपर गिरी झोपड़ी, हुई मौत

by admin

आगरा। तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते किसान के ऊपर झोपड़ी गिरने से दबकर घायल हो गया। परिजनों द्वारा घायल किसान को इलाज को ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार किसान मिजाजी लाल पुत्र बिरखे उम्र करीब 50 वर्ष निवासी गांव मझटीला थाना खेड़ा राठौर बुधवार की रात को अपने घर के पास झोपड़ी में चारपाई पर सो रहे थे। तेज हवा के साथ अचानक हुई बारिश के कारण झोपड़ी धड़ाम से किसान के ऊपर गिर पड़ी। जिस से दबकर किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।

चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने तत्काल झोपड़ी को नीचे दबे किसान को बाहर निकाला और सीएचसी केंद्र बाह लेकर पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु घायल किसान को हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया।

किसान को इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। गमनीम माहौल में परिजनों द्वारा किसान के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment