Home » DEI में 10 दिवसीय ‘अनुपम प्रस्तर सृजनोत्सव’ स्कल्पचर कैंप 2021 का शुभारंभ

DEI में 10 दिवसीय ‘अनुपम प्रस्तर सृजनोत्सव’ स्कल्पचर कैंप 2021 का शुभारंभ

by admin
10 day 'Anupam Prastar Creation Festival' Sculpture Camp 2021 launched at DEI

आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डीईआई में आज 21 दिसंबर से 10 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला ‘अनुपम प्रस्तर सृजनोत्सव’ स्कल्पचर कैंप 2021 का शुभारंभ हो गया जो 30 दिसंबर 2021 तक चलेगा। इस कार्यशाला में पांच आमंत्रित कलाकार देश के दूरस्थ प्रदेशों से यहां आकर प्रतिभागिता कर रहे हैं। इनमें सानुल कन्नमकुलंगारा त्रिशूर केरल से, टूटू पटनायक भुवनेश्वर उड़ीसा से, दीपक रासैली बड़ोदरा गुजरात से, योगेश कुमार प्रजापति जालंधर पंजाब से और सोनिका मान चंडीगढ़ से सम्मिलित हुए हैं।

कार्यशाला के प्रथम दिन सर्वप्रथम उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के निदेशक प्रो. प्रेम कुमार कालरा ने आमंत्रित कलाकारों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्ज्वलन एवं नारियल फोड़कर विधिवत कार्यशाला का उद्घाटन किया। स्कल्पचर कैंप की सफलता हेतु आयोजकों एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की।

इस कार्यक्रम का आयोजन डीईआई के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग द्वारा डीईआई अनुपम उपवन में किया जा रहा है। राष्ट्रीय कार्यशाला के मुख्य संरक्षक संस्थान के निदेशक प्रो कालरा, ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग की अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी ठाकुर, संयोजिका डॉ लकी टोंक, आयोजन सचिव डॉ नमिता त्यागी, डॉ सोनिका और अमित कुमार जौहरी हैं। आयोजन समिति के सदस्य में कंचन कुमारी, नीलम श्रीवास्तव और गरिमा यादव हैं।

राष्ट्रीय कार्यशाला में कलाकारों को कार्य करते हुए देखने के लिए प्रातः 11:00 से सायं 4:00 बजे तक आगंतुक दर्शक आमंत्रित हैं। यह स्कल्पचर कैम्प 30 दिसंबर 2021 तक चलेगा।

Related Articles