आगरा। ज़िला सिक्स ए साइड क्रिकेट संघ आगरा द्वारा पीली पोखर स्थित सेंट एंड्रयूज स्कूल में 19 से 21 जनवरी 2018 तक चल रहे जोनल सिक्स ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। शनिवार को पहला मैच 19 वर्ष से ऊपर के ग्रुप का फाइनल आगरा और हाथरस के मध्य खेला गया जिसमें आगरा ने टॉस जीत कर निर्धारित 5 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए। जवाब में उतरी हाथरस की टीम ने 5वें ओवर 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और विजेता का खिताब अपने नाम किया।
आगरा ए और आगरा बी के मध्य अंडर 19 का फाइनल मैच खेला गया जिसमें आगरा बी की टीम ने पहले बल्लेबाजी
करते हुए 30 रन पर ही सिमट गई। जवाब में उतरी आगरा ए की टीम ने बिना विकेट खोये ही 4वें ओवर में ही 31 रन बना लक्ष्य प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुखिय अथिति इन्दर वीर सिंह, संघ के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ‘ग्वाला’ ने विजेता और उपविजेताखिलाड़ियों को पदक व ट्रॉफी प्रदान किया।
इस अवसर पर शुभम वर्मा, आनंद कौशिक, भानु, मनोज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप सिंह ने किया।