Home » सड़क पर प्रसव, स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल,देखे खबर

सड़क पर प्रसव, स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल,देखे खबर

by pawan sharma

आगरा। आगरा मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता इलाके में एक गर्भवती महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।

घटनाक्रम बुधवार सुबह का है। बताया जाता है कि रुनकता इलाके की रहने वाली नैना प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी।

तभी उसके पति श्याम उसे रुनकता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा।

आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने रुपए देने के लालच में गर्भवती महिला नैना को भर्ती करने से मना कर दिया।

प्रसव पीड़ा से तड़पती नैना नाम की गर्भवती महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 50 मीटर की दूरी पर सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।

आसपास के गांव की महिलाओं के सहयोग से नैना का प्रसव कराया गया।

इसके बाद महिलाओं का गुस्सा स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद महिला स्वास्थ्य कर्मी पर भड़क उठा और जमकर खरी-खोटी सुनाई गई।

मगर गर्भवती महिला द्वारा सड़क पर बच्चे को जन्म देने की वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग के दावों और उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है।

कि ताजनगरी आगरा में स्वास्थ्य विभाग प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के मंसूबों को कैसे पलीता लगा रहा है।

पर अब देखना होगा कि गर्भवती महिला द्वारा सड़क पर बच्चे को जन्म देने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर क्या कार्यवाही करते हैं।

Related Articles

Leave a Comment