आगरा। शिक्षा विभाग आगरा में जनपदीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। आनंद अन्तर कॉलेज खेरिया मोड़ में आयोजित राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में मंडल भर के आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों के बच्चे भाग प्रतिभाग कर रहे हैं। राइफल शूटिंग प्रतियोगिता को आयोजित करने वाले आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को मथुरा में आयोजित मंडल स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा मथुरा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को अलीगढ़ में आयोजित स्टेट लेवेल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
इस आयोजन को लेकर शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों में भारी हर्षोल्लास है वही स्कूल प्रधानाचार्य का कहना है कि बच्चों की शिक्षा के विकास के साथ साथ शारीरिक विकास की जरूरत है जिससे बच्चे सर्वागीण विकास कर सके। इसी आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्कूली बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।