आगरा। थाईलैंड में हुए पैरा वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने वाली दिव्यांग खिलाड़ी सोनिया शर्मा का आगरा लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। खिलाड़ी सोनिया के स्वागत में ढोल-नगाड़े बजाए गए और लोगों ने नाचते-गाते हुए स्वागत बारात निकाली। अपने शहर में मिले इस सम्मान को पाकर खिलाड़ी सोनिया काफी गदगद् हो गयी और अपनी आँखों को आंसुओं से भीगने से नहीं रोक पायीं।
गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप संपन्न होने के बाद खिलाड़ी सोनिया तीन दिन पहले ही आगरा आईं थी लेकिन अचानक दिल्ली में एक बड़े कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तुरंत ही चली गयी थी जिसके चलते आगरा में उनका स्वागत कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया।
जिला राइफ़ल संघ द्वारा स्टेडियम में सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें समस्त पधादिकारी मौजूद रहे। अपने स्वागत कार्यक्रम के दौरान शूटिंग खिलाड़ी सोनिया ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए आयोजकों का आभार जताया और बताया कि वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में अपना कोटा पक्का करना उनका लक्ष्य है ताकि यह चैंपियनशिप जीतकर वह अपना और अपने शहर का नाम रोशन कर सके।