Home » बिछड़े बच्चे को परिवार से मिलाया, जानिये किस संस्था ने

बिछड़े बच्चे को परिवार से मिलाया, जानिये किस संस्था ने

by pawan sharma

बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिवारीजनों से मिलाने का कार्य कर रही चाइल्ड लाइन संस्था ने गुरूवार को एक ओर अनूठे कार्य को अंजाम दिया है। गुरूवार को चाइल्ड लाइन संस्था ने 13 अक्टूबर को जीआरपी कैन्ट को मिले लावारिस मिले बच्चे को उनके परिवारीजनों को सुपुर्द कर दिया है। अपने बिछड़े बेटे से मिलकर पिता काफी उत्साहित दिखे और चाइल्ड लाइन संस्था का आभार व्यक्त किया।

आपको बताते चलें कि इस बालक को चाइल्ड लाइन संस्था ने बाल कल्याण समिति के आदेश पर राजकीय बाल शिशु गृह आगरा में आश्रय प्रदान कराया था। इसके बाद चाइल्ड लाइन द्वारा उक्त बालक की जानकारी समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर वायरल की गयी। जिसके बाद चाइल्ड लाइन संस्था के तीन माह के प्रयास के बाद बच्चे के परिजनों को बच्चे की सूचना मिली और 21 दिसंबर को बालक के परिजन ने संस्था से संपर्क किया।

सूचना पाकर बालक के पिता निजाम खान ने आगरा आकर बालक की गुमशुदगी के सारे प्रमाण दिखाए जिसके बाद बच्चे के पिता और थाना गोविंदपुरी दिल्ली के हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह को बच्चा सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment