
आगरा। आगरा के हरिपवत इलाके में युवक की मौत का लाइव विडियो सामने आया है। युवक की बाइक एक खम्बे से टकराई उसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की लाइव तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद हो गयीं ।
ये हादसा थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एम.जी. रोड पर दो दिन पहले यानि 19 दिसम्बर को रात दस बजे के बाद हुआ था। एक युवक तेजी से बाइक चला कर आया और मेनहोल से टकरा कर सीधे खम्बे से टकरा गया। दो तस्वीरें आप देख रहे हैं।
पहली तस्वीर में युवक की बाइक मेन होल से टकरा कर लहराई। दूसरी तस्वीर इसी हादसे की देखिये कि यही युवक किस तरह से खम्बे टकराया। तस्वीरों में आप मौत का लाइव विडियो देख रहे हैं।
Be the first to comment