आगरा। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब जीआरपी ने अचानक प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर जुआ खेल रहे जुआरियों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। जीआरपी को देखकर जुआ खेल रहे जुआरी इधर-उधर भागने लगे तो जीआरपी ने घेराबंदी कर इन जुआरियों को धर दबोचा और जीआरपी थाने ले आई।
जीआरपी ने इन जुआरियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया। जीआरपी ने इस कार्यवाही के दौरान जुआरियों से नगदी और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
आगरा कैंट जीआरपी के इंस्पेक्टर होशियार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान यह पता चला था कि कुछ जुआरियों ने आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर बनी कोठरी को जुए का अड्डा बना लिया है। इस सूचना पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया तो मौके से 4 जुआरी जुआ खेलते हुए पकड़े गए साथ ही 6 हज़ार नगद और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर की जा रही है।