Home » जेल जाने के बाद भी नहीं टूट रहा हौसला, मैदान में डटी है 90 साल की वृद्धा

जेल जाने के बाद भी नहीं टूट रहा हौसला, मैदान में डटी है 90 साल की वृद्धा

by admin

आगरा। नाती के जेल जाने के बाद 90 साल की वृद्धा का हौसला टूटने का नाम नहीं ले रहा है । जी हां हम बात कर रहे हैं खेरागढ़ विधानसभा की। खेरागढ़ विधानसभा के खेरागढ़ नगर पंचायत में चेयरमैन रहे अनिल गर्ग उर्फ़ अन्नी को पुलिस ने जेल भेज दिया है । और चेयरमैन अनिल गर्ग उर्फ़ अन्नी की दादी शांति देवी इस समय नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मैदान में खड़ी है । आपको बताते चलें कि आगरा पुलिस ने अभी कुछ दिन पहले ही पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग उर्फ़ अन्नी को धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा है ।

जेल जाने के बाद भी 90 साल की वृद्धा शांति देवी मैदान में डटी हुई है । शांति देवी लगातार अपना चुनाव प्रचार कर रही हैं ।

चुनाव प्रचार कर रही शांति देवी का कहना है कि जेल जाने के बाद उनको और ज्यादा समर्थन मिल रहा है । 90 साल की वृद्धा शांति देवी नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मैदान में हैं और घर घर जाकर अपने लिए समर्थन और वोट मांग रही हैं ।

जब उनसे बात की गई किउनके नाती को धोखाधड़ी के मामले में जेल भेज दिया गया है। तो शांति देवी ने मुस्कुराते हुए कहा किनाथी के जेल जाने के बाद कस्बे में ज्यादा समर्थन की लहर दिखाई दे रही है । खेरागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही 90 साल की वृद्धा शांति देवी का हौसला भी नहीं टूटा है। शांति देवी लगातार अपनी जीत के दावे कर रही हैं ।

पर अब देखना होगा कि आगामी 22 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए शांति देवी को कितना जन समर्थन मिलता है।

Related Articles

Leave a Comment