आगरा। अभी हाल ही में एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना इलाके में छात्रों के दो गुटों के बीच संघर्ष की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए था।
छात्रों के दो गुटों के बीच संघर्ष के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला अभी थमा भी नहीं था।
कि ताज नगरी आगरा में शाहगंज थाना क्षेत्र के पोपा का नगला इलाके में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ है।
बताया जा रहा है कि अर्जुन नगर स्थित कोचिंग सेंटर से ये सभी छात्र पढ़कर आ रहे थे। तभी छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई ।
क्षेत्र के लोगों के मुताबिक दोनों छात्र एक दूसरे पर हावी हुए और दोनों गुटों में जबरदस्त मारपीट भी हुई।
हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुची तब तक दोनों ही गुट भाग चुके थे। छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।