Home » पुलवामा के शहीदों के लिए आगरा से भाजपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा ये पत्र, हो रही है प्रशंसा

पुलवामा के शहीदों के लिए आगरा से भाजपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा ये पत्र, हो रही है प्रशंसा

by pawan sharma

आगरा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है। इस हमले के विरोध प्रदर्शन के बीच शहरवासी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे है तो इन शहीदों के परिजनों की मदद के लिए भी आगे आ रहे है। सरकार इन शहीदों के परिवार की मदद कर रही है तो आगरा एत्मादपुर विधानसभा से भाजपा विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने भी अपनी संवेदनाये व्यक्त करते हुए अपने एक माह का वेतन शहीदों के परिजनों को देने की बात कही है। अपने इस कार्य के लिए विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है।

इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि

माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी, मेरे एक माह का वेतन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों के परिजनों दिया जाये।

ऐसा नही है कि आम जनमानस शहीदों के परिजनों की मदद के लिए आगे नही आ रहे है लेकिन रामप्रताप चौहान आगरा के पहले ऐसे विधायक है जिन्होंने इस हमले के बाद शहीदों के परिजनों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाये है। विधायक रामप्रताप चौहान का कहना है कि पुलवामा हमले से हर कोई आक्रोशित है। शहीदों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। अब उनके परिजनों की हर संभव मदद करने की जिम्मेदारी देश के हर नागरिक की बनती है। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष को 16 फरवरी को ही पत्र लिखकर अपने एक माह के वेतन को शहीदों के परिजनों के लिए समर्पित किया है।

Related Articles

Leave a Comment