Home » चाइल्डलाइन ने नोर्थ रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरा कैन्ट आगरा मनाया बाल दिवस

चाइल्डलाइन ने नोर्थ रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरा कैन्ट आगरा मनाया बाल दिवस

by pawan sharma

आगरा। 14 नवबंर से 20 नवबंर तक चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत चाइल्डलाइन द्वारा बुधवार को किया गया।
इस कार्यक्रम के अन्र्तगत बुधवार को चाइल्डलाइन द्वारा नोर्थ रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरा कैन्ट आगरा में बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान चाइल्डलाइन के सदस्यों ने बच्चों के साथ केक काटा और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान स्कूल के लगभग 30 बच्चों और कई अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने जमकर डांस किया और गाने, चुटकुले आदि सुनाये।

चाइल्डलाइन र्कोडिनेटर नरेन्द्र परिहार ने बाल दिवस के महत्व को समझाते हुये चाइल्डलाइन सदस्यो के साथ बेटी बचाओ – बेटी पढाओ को लेकर चर्चा की। बच्चों ने भी इस अभियान को समर्थन देते हुए कहा कि वह अपने और अपने आस पास रहने वाले सभी लोगो को जागरूक करेंगे कि वह बालिकाओं को अधिक से अधिक स्कूल भेजे।

इस इस दौरान चाइल्डलाइन सदस्य असलम खान, अमित, प्रदीप कुमार, रितु वर्मा, अविनाश, आरती, नीरज दीपमाला आदि मौजूद रहे है।

Related Articles

Leave a Comment