Home » एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, फंदे पर लटके मिले शव

एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, फंदे पर लटके मिले शव

by pawan sharma

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी इलाके के संत नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान के अंदर 11 लोगों के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। क्षेत्रीय पुलिस ने फंदे पर लटके सभी लोगों के शव को उतारा और क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। मरने वालो में एक ही परिवार के 11 लोग है जिनमें 7 महिलाएं और 4 पुरुष है।

बताया जाता है कि जिन मरने वाला यह पूरा परिवार बुराड़ी में फर्नीचर और दूध का काम करते है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस घटना ने पुलिस की भी मुश्किलें बड़ा दी है। बताया जाता है कि परिवार के सभी लोगों के शव फांसी के फंदे से लटके हुए थे लेकिन सभी के हाथ और मुँह पर पट्टी बंधी हुई थी। पुलिस अब यह नहीं समझ पा रही की यह हत्या है या फिर सामूहिक आत्महत्या। पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए पड़ोसियों से भी पूछताछ करने में जुट गयी है।

क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि सभी शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। फ़िलहाल पुलिस अपने स्तर से सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment