आगरा। बिना टिकट लिए रेल यात्रा करने वाले यात्रियों पर नकेल कसने के लिए रेलवे मजिस्ट्रेट ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में मजिस्ट्रेट चेकिंग में शामिल आर.पी.एफ. के जवानो ने ताज एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रहे काफी यात्रियों को पकड़ा। तभी अचानक एक दरोगा मजिस्ट्रेट को देखकर भागने लगा। चेकिंग स्टाफ ने दौड़ लगाकर दरोगा को पकड़ लिया उनसे टिकट के बारे में पूछा गया तो पाया चला दरोगा जी ताज में बिना टिकट के ही सफ़र कर रहे थे। रेलवे मजिस्ट्रेट ने दरोगा से पूछताछ की तो पता चला की दरोगा रकाबगंज थाने में तैनात है। रेलवे मजिस्ट्रेट ने दरोगा की जमकर लताड़ लगाई और कहा की वर्दी में में सफ़र करोगे तो क्या चेकिंग नहीं होंगी। तभी चेकिंग टीम को दरोगा को कोर्ट में पेश करने को कहा तभी दरोगा भागने लगे। दरोगा के पीछे आर पी एफ जवानो को भागते देख सभी यात्री देखने लगे। तभी रेलवे मजिस्ट्रेट ने उनका चालान काट दिया।
385