Home » किसानों और पुलिस के बीच हुआ पथराव

किसानों और पुलिस के बीच हुआ पथराव

by pawan sharma

मथुरा। जिले के जल संस्थान में किसानों द्वारा अधिग्रहीत कराई गई जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों का आंदोलन ने शुक्रवार को बड़ा रूप ले लिया। आंदोलित किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोकुल बैराज के पंपिंग स्टेशन को बंद कर दिया और पानी की सप्लाई बंद करा दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गयी। पुलिस के पहुंचने के बाद किसानों और पुलिस के बीच जमकर विवाद हो गया।

थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते जमकर पथराव हो गया। हालात बिगड़ते पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचित कर दिया और अधिक पुलिस बल और प्रशासन के अफसर भारी फोर्स के साथ गोकुल बैराज पर पहुंच गए।

किसानों का कहना था कि अपनी मांगों को लेकर काफी समय से प्रशासन से गुहार लगाई जा रही थी लेकिन अभी तक सुनवाई और उचित मुआवजा नहीं दिया गया है जबकि किसानों की जमीन गोकुल बैराज में जा चुकी है।

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बसंत लाल ने किसानों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया लेकिन इसके बाबजूद भी किसानो का आक्रोश नहीं थमा। स्थानीय किसानों ने बताया कि पुलिस ने महिलाओं पर घर में घुसकर डंडे बरसाए और अभद्रता की जिससे किसानों का आक्रोश फूट गया।

इस दौरान एसपी ट्रैफिक बृजेश कुमार ने बताया कि पथराव के दौरान दो सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। अब घटना को कंट्रोल कर लिया गया है।

रिपोर्ट – जीवनदीप कल्याण मथुरा।

Related Articles

Leave a Comment