Home » तेज़ रफ़्तार कार ने सड़क पार कर रहे किसान को रौंदा, इलाज़ के दौरान हुई मौत

तेज़ रफ़्तार कार ने सड़क पार कर रहे किसान को रौंदा, इलाज़ के दौरान हुई मौत

by admin
The car trampled the farmer crossing the road at high speed, died during treatment

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर स्हाईपुरा के पास खेत से लौट रहे किसान को तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। आनन-फानन में पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल किसान को आगरा भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक कुमार ने बताया कि थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव स्हाईपुरा पुरा जवाहर निवासी किसान रामवीर पुत्र परमाल सिंह उम्र करीब 52 वर्ष गुरुवार देर शाम अपने खेत पर गेहूं की फसल में ट्यूबेल से सिंचाई करने गए थे। रात्रि करीब 9 बजे घर लौट रही थी तभी आगरा बाह मार्ग पर सड़क पार करते समय बाह की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक अल्टो कार ने किसान को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया, जिससे किसान गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कार और चालक को मौके पर पकड़कर पुलिस को सूचित किया।

The car trampled the farmer crossing the road at high speed, died during treatment

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल किसान को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए आगरा भिजवाया जहां देर रात्रि निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पुलिस द्वारा कार और चालक को कब्जे में लेकर मृतक के पुत्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, बाह आगरा

Related Articles