
इलाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाबाद में कुछ असमाजित तत्वों ने बीआर आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। त्रिवेणीपुरम के झूंसी में कुछ अज्ञात लोगों ने भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे अंबेडकर की मूर्ति के धड़ से सिर को अलग कर दिया है और सिर नीचे पड़ा हुआ है। साथ ही उसके चबुतरे को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बीआर आंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई थी। तमिलनाडु के चेन्नई में आंबेडकर की मूर्ति पर पेंट डालने का मामला सामने आया था।
मूर्तियां तोड़े जाने की शुरुआत सबसे पहले त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति से हुई। उसके बाद अलग-अलग इलाकों से ऐसी खबरें आने लगी। पेरियार की मूर्ति और कोलकाता में महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था
Be the first to comment