Home » पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, परिजनों को लौटाए मृतक के पास मिले 2 लाख रुपये

पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, परिजनों को लौटाए मृतक के पास मिले 2 लाख रुपये

by admin

फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस का मानवीय चेहरा उस समय उजागर हुआ जब मृतक के पास मिले 2 लाख रूपसे उसके परिजनों को बुलाकर सौंप दिए। इस दौरान मृतक के परिजनों ने इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार की सराहना की।

गत 21 मई 2018 को भिंड निवासी सुरेश कुमार जुनेजा का शव फतेहाबाद के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 26वें माइलस्टोन पर पड़ा हुआ मिला था। उन‌की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जतायी गयी थी। पुलिस ने मृतक के पास से 2 लाख रूपये बरामद किए थे जिन्‌हें थाना फतेहाबाद में रखवा दिया गया था तथा अज्ञात के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया था। बाद में आस पास के जनपदों में जब शव की शिनाख्त करायी गयी तो मृतक के पुत्र पीयूष ने उनकी शिनाख्त कर दी और मामले को ग्वालियर के महाराजपुरा थाने में दर्ज करा लिया था।

एक वर्ष बीत जाने के बाद भी जब उस पैसे की सुध किसी ने नहीं ली तो इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार ने मृतक के परिजनों से सम्पर्क साधा जिस पर शुक्रवार को मृतक के पुत्र पीयूष तथा परिजन प्रकाश फतेहाबाद थाने आए। औपचारिकता के बाद उन्हें दो लाख रूपये सौंप दिए।

Related Articles

Leave a Comment