289
आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के शाह टॉकीज के सामने स्थित भगवती कॉन्पलेक्स में बालाजी कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप पर आए युवक ने दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए गंदी गंदी गालियां दी और 24 घंटे में अपहरण कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिस पर हरीपर्वत पुलिस ने आरोपी वैभव को हिरासत में ले लिया है।
घटनाक्रम बीते शुक्रवार शाम करीब 8:00 बजे का है। जब दुकान स्वामी राजकुमार वर्मा अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी वैभव नाम का युवक आया और युवक ने दुकान स्वामी पर हाथापाई की।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही है।