303
आगरा। हाई टेंशन लाइन टूटने एत्मादपुर के गांव धरैरा में खेत पर जा रहे मजदूर की तार से चिपक कर मौत हो गई। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया।
गांव धरैरा निवासी 32 वर्षीय दिनेश तोमर पुत्र सज्जन पाल तोमर मजदूरी करता था। वह गांव के बाहर गुरुवार रात 7 बजे खेत पर टहल ने जा रहा था। धरैरा से अगवार को जा रही हाई टेंशन लाइन टूट कर गिर गई जिससे दिनेश चिपक गया।
वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने दिनेश को हाई टेंशन लाइन से चिपका देख कर बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत सप्लाई बन्द कराई जिसके बाद दिनेश को वहां से हटाया तथा उपचार के लिए ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर विद्युत विभाग से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट