Home » देश आजादी के बाद से इस गाँव में नहीं हुआ कोई विकास कार्य

देश आजादी के बाद से इस गाँव में नहीं हुआ कोई विकास कार्य

by admin

आगरा। एत्मादपुर तहसील के ब्लाक खंदौली के अंतर्गत आने वाली पंचायत पाईया गाँव आज भी विकास के लिए तरस रही है। जब भारत को आजादी मिली थी तो उसी दौरान इस पंचायत में विकास कार्य कराए गए थे लेकिन उसके बाद से यहां के लोग नाली खरंजा और सड़क के लिए तरस रहे हैं।

दशकों पहले बना हुआ खरंजा पूरी तरह से टूट चुका है। कई बार क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया कुछ नहीं हुआ। 40 वर्ष बाद इस पंचायत के लिए रोड स्वीकृत हुई। 400 मीटर की यह रोड शकील के मकान से प्राइमरी स्कूल तक बननी थी लेकिन अब इसमें भी कटौती हो गई है। इस गांव के जो प्रधान है उन्होंने केवल ढाई सौ मीटर सीसी सड़क बनवाने का कार्य किया है जो अभी भी अधूरा पड़ा है।

क्षेत्रीय लोग इस बात को लेकर काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि यहां अधिकतर किसान और मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं जो अशिक्षित भी है। इसलिए अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ पाते और इस नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

40 साल बाद क्षेत्र में सड़क के निर्माण से लोग काफी उत्साहित थे। उन्होंने सोचा था कि शायद अब क्षेत्र का विकास हो जाएगा लेकिन यहां भी प्रधान की मिलीभगत के चलते स्वीकृत हुई सड़क में भी कटौती हो गई। इस मामले को लेकर आधुनिक समाज सुधार समिति ने कई बार तहसील दिवस के साथ-साथ प्रशासन अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिससे यहाँ के वाशिंदों ने अब क्षेत्र में विकास होने की उम्मीद छोड़ दी है।

Related Articles

Leave a Comment