Home » फेसबुक पर लिखा फरमान , फिर लटक गया फांसी पर , जाने मामला।

फेसबुक पर लिखा फरमान , फिर लटक गया फांसी पर , जाने मामला।

by pawan sharma

आगरा। आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 9 स्थित एजुकेशन सेंटर में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला।

मृतक ने मरने से पहले अपनी Facebook पर पोस्ट लिखा और पोस्ट में मौत का फरमान लिखा गया।

मौत के फरमान ने युवक ने साफ लिखा जाने मेरे जहन में क्या क्या चलता है, रस्सी देखकर पंखा याद आ जाता है ।

यानी बात साफ थी मृतक आत्महत्या करना चाहता था । मगर कुछ दोस्त ऐसे थे जो समझ गए और कुछ इस के फरमान पर अपने कमेंट लिखते रहे ।

मृतक युवक आयुष बेहद परेशान था। आयुष के हाईस्कूल के प्रमाण पत्र पर किसी युवती की फोटो प्रिंट होकर आई थी। इसे सही कराने के लिए आयुष कई साल से प्रयासरत था ।

आयुष आगरा कॉलेज से बीएससी कर रहा था और Facebook अपडेट रहता था। पिछले दिनों फेसबुक पर सूरसदन के कार्यक्रम में आयोजित हुआ।

आयुष ने सूरसदन की वीडियो Facebook पर अपलोड की थी। मृतक युवक के परिजन इसे आत्महत्या नहीं मान रहे हैं।

मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसने उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को माना है ।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

आयुष ने अपने WhatsApp स्टेटस में तुझे जीना है मेरे बिना भी लिखा था। यानी Facebook पर अपडेट पोस्ट और WhatsApp स्टेटस से साफ नजर आ रहा था कि निराश आयुष अब मरना चाहता था।

सोशल मीडिया पर मरने से पहले मौत के फरमान के बाद युवक के शब्दों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment