Home » फरवरी में तीन राज्यो में होंगे विधानसभा चुनाव

फरवरी में तीन राज्यो में होंगे विधानसभा चुनाव

by admin

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुरुवार को उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनावो की तारीखों के ऐलान के साथ ही इन तीन राज्यों में आचार संहिता लागु हो गयी है। मुख्य चुनाव आयक्त एके ज्योति का कहना था कि तीनो राज्यो की कुल 60 सीटो पर दो चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। पहले चरण में 18 फरवरी को त्रिपुरा में वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 27 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में वोट पड़ेंगे। 3 मार्च को तीनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए काउंटिंग होगी और नतीजों की घोषणा भी उसी दिन हो जाएगी।

चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने बताया कि इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में ईवीएम का इस्तमाल किया जायेगा लेकिन यह ईवीएम वीवीपैट से लैस होंगी। चुनाव आयोग के मुताबिक हर विधानसभा सीट के एक पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट से वोटिंग होगी और स्लिप की काउंटिंग की जाएगी। चुनाव आयोग की इस घोषणा के साथ ही तीनों राज्यों में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार इन तीनों राज्यों में विधानसभा चुनावों की रोचक तस्वीर देखने को मिल रही है।

Related Articles

Leave a Comment