आगरा। पॉलिटिक्स से भ्रष्टाचारियों व अपराधियों को हटाने के उद्देश्य को लेकर समाजसेवी व कांग्रेस प्रत्याशी मधु आनंद वार्ड 2 से निकाय चुनाव के मैदान में है। रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी मधु आनंद ने सैकड़ों महिलाओं के साथ वार्ड 2 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी व समाजसेवी मधु आनंद ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर निवर्तमान पार्षदों को आड़े हाथ लिया। साथ ही जनता से अपील की कि राजनीति में स्वच्छ छवि के व्यक्ति को लाने में मदद करें। जिससे राजनीति में व्याप्त गंदगी को दूर किया जा सके और क्षेत्र का पूर्ण रूप से विकास हो सके।
जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने समाजसेवी मधु आनंद को हाथों हाथ लिया और उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कही। लोगों का कहना था कि मधु आनंद स्वच्छ छवि की प्रत्याशी हैं जिन्हें जीत दिला कर नगर निगम में भेजा जाएगा। जनसंपर्क के दौरान आम व्यक्तियों ने कांग्रेस प्रत्याशी मधु आनंद को अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी रूबरू कराया उन्होंने बताया कि 20 साल से नाली खरंजा और सड़क व स्वच्छ पेयजल बनवाने का वायदा कर प्रत्याशी वोट तो ले रहे हैं लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हो हुआ है जिससे व्यक्ति इस बार सोच समझकर ही प्रत्याशियों को वोट करेगा।