Home » निबोहरा में पुलिस का जुएँ के अड्डे पर छापा, 4 जुआरी दबोचे 

निबोहरा में पुलिस का जुएँ के अड्डे पर छापा, 4 जुआरी दबोचे 

by pawan sharma

फतेहाबाद। जुआरियों पर सिंकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार छापामार कार्यवाही को अंजाम दे रही है जिसमें उसे सफलता भी हाथ लगा रही है। शनिवार को निबोहरा पुलिस ने दोपहर को ग्राम पलटूआ पुरा क्षेत्र में एक जुए के अड्डे पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही में पुलिस ने 4 जुआरियों को दबोच लिया और इस दौरान आधे दर्जन जुआरी भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने जुआरियों से नकदी तथा ताश के पत्ते बरामद किए। पुलिस ने क़ानूनी कार्यवाही कर इन सभी को जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निवोहरा थाना प्रभारी नितिन कंसाना को मुखबिर की सूचना थी की प्रतिदिन पर पलटुआ पूरा के जंगल में जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए घेरा बंदी की। इस दौरान पुलिस को देखकर जुआरियों में खलबली मच गई और आधा दर्जन के आसपास जुआरी भाग खड़े हुए।

पुलिस ने मौके से गब्बर निवासी कोलारा कला, पप्पू निवासी मुक्ति पूरा शमशाबाद, उदय राज निवासी राजाखेड़ा और बॉबी निवासी कोलारा कला को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ₹1350 की नगदी और ताश के पत्ते बरामद किये गए। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Comment