फतेहाबाद। फतेहाबाद शमशाबाद मार्ग पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार में से एक सगे भाई की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार की मौके पर मौत होने से उत्तेजित जनता ने फतेहाबाद शमशाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना और जाम लगने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने जाम लगाने वाले लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और जाम खुलवाया गया।
लोगों ने बताया कि गांव महाराज पुर निबोहरा निवासी 40 वर्षीय रामेश्वर और मायाराम पुत्रगण निंनुआ राम मंगलवार को अपने मामा के यहां नगला अमान डौकी गए थे। लौटते वक्त जैसे ही फतेहाबाद शमसाबाद मार्ग पर सती मंदिर के पास पहुंचे तभी फतेहाबाद की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई और छोटा भाई मायाराम गम्भीर रुप से घायल हो गया।
मृतक का परिवार बहुत ही गरीब बताया जा रहा था। इसलिए पीडित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, एएसपी श्लोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद वीआर दीक्षित सहित फतेहाबाद सर्किल का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए और स्थिथि को सँभालने का प्रयासः किया।
मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान और पूर्व सांसद प्रतिनिधि बौबी शर्मा ने पीड़ित परिवार को कृषि पट्टा देने की घोषणा की और उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत सहायता राशि का सहयोग देने की घोषणा की। सहयोग के आश्वासन के बाद ही जाम खुलवाया जा सका।