Home » जीआरपी फोर्ट के हत्थे चढ़े शातिर चोर, लाखों रूपए के आभूषण बरामद

जीआरपी फोर्ट के हत्थे चढ़े शातिर चोर, लाखों रूपए के आभूषण बरामद

by pawan sharma

आगरा। ट्रेनों में यात्रियों से लूटपाट और उनके सामान की चोरी करने वाले दो शातिर चोर जीआरपी आगरा फोर्ट के हत्थे चढ़ गए हैं। आगरा फोर्ट जीआरपी को यह सफलता चेकिंग के दौरान मिली। असामाजिक तत्वों और चोरों पर शिकंजा कसने के लिए इस समय जीआरपी विशेष चेकिंग अभियान चला रही हैं।

आगरा फोर्ट पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने दो संदिग्ध युवक प्रमोद कुमार निवासी फतेहाबाद और इमरान निवासी खवासपुर को हिरासत में लिया तो उनके पास से दो चाकू, हथियार और नशीला पाउडर बरामद हुआ। इनके सामान की चेकिंग की गई तो नगदी के साथ-साथ आधी किलो चांदी और 20 ग्राम सोने की वस्तुएं बरामद की गई जिनकी कीमत लाखों रुपए है। जिसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान जीआरपी सीओ रविकांत पाराशर ने दी।

उन्होंने बताया कि शातिराना अंदाज से यात्रियों से दोस्ती करते थे और फिर उनके सामान के साथ उनके आभूषणों को भी चुरा लेते थे। इनके कई मुकदमे आगरा फोर्ट जीआरपी में दर्ज हैं। बताया जाता है कि एक यात्री ने इस गिरोह की शिकायत की थी। जिसके बाद से ही जीआरपी इस गिरोह को पकड़ने में जुटी हुई थी। इन शातिर चोरो ने कई वारदातो को कबूला है।फिलहाल जीआरपी आगरा फोर्ट ने इन दोनों शातिर चोरों की सूचना दूसरे जीआरपी थानो में दे दी है जिससे वहां दर्ज मामलों के भी खुलासे हो सकें।

Related Articles

Leave a Comment