Home » शादी के नाम पर सिपाही ने किया दुष्कर्म फिर कराया गर्भपात, अब कर ली किसी ओर से शादी

शादी के नाम पर सिपाही ने किया दुष्कर्म फिर कराया गर्भपात, अब कर ली किसी ओर से शादी

by pawan sharma

Agra. खाकी एक बार फिर दागदार हो गयी। मेडिकल छात्रा का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और पीड़िता ने आगरा पुलिस के एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात भी कराया। अब कहीं और शादी भी कर ली। पीड़िता ने थाने में सिपाही के खिलाफ शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। चक्कर काटते हुए 15 दिन बीत गए। जिसके बाद पीड़िता ने सीधे डीजीपी को शिकायत कर दी। डीजीपी के यहाँ शिकायत होने पर स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

पूरा मामला थाना सदर से जुड़ा हुआ है। शहीद नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी 2017 में हुई थी। विवाह के एक साल बाद बेटी होने पर पति और ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। उसने ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया। ससुराल से निकाले जाने पर वह मायके में रहने लगी और जीवन यापन के लिए ब्यूटीशियन का काम करने लगी।

पति से मुकदमे बाजी चलने के दौरान एक दिन शहीद नगर चौकी पर तैनात कानपुर का रहने वाला सिपाही उनके पास मुकदमे के कागज लेकर आया था। इसके बाद 2019 में ससुर ने उसके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया। इस बीच दोबारा उसी सिपाही से फिर मुलाकात हुई। मुकदमे के चलते सिपाही से बात होने लगी और सिपाही वाट्सएप पर संदेश भेजने लगा। जिस जिम में वह व्यायाम के लिए जाती थी सिपाही भी वहीं आने लगा।

पीड़िता का कहना है कि थोड़ी नजदीकी बढ़ी तो सिपाही ने शादी का प्रस्ताव रख दिया। पीड़िता ने सिपाही के परिवार के राजी न होने की बात कहकर इनकार भी किया लेकिन सिपाही ने अपने जीजा से बात कराई। जीजा ने विवाह कराने का वायदा किया। इस बीच नजदीकियां और बढ़ गयी। सिपाही पर भरोसा होने पर वह एक दिन उसके साथ एक होटल में खानपान के लिए चली गयी। वहाँ पर सिपाही ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी आबरू लूट ली। वीडियो बनाया और उस वीडियो व शादी करने को लेकर लगातार शारिरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच वह कई बार प्रेग्नेंट भी हो गयी तो उसने उसका गर्भपात भी करवा दिए।

अब जानकारी होने पर पता चला कि सिपाही ने चोरी छिपे अन्य जगह शादी कर ली है। पीड़िता ने जब सिपाही से बात की तो वह धमकाने लगा और शादी की बात करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस पर 15 जनवरी को वह थाना सदर शिकायत करने पहुँची लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने डीजीपी को फैक्स करके शिकायत की तो स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया। तब जाकर आरोपी सिपाही के खिलाफ जांच शुरू हुई।

एसीपी सदर पीयूष कांत ने बताया कि महिला की शिकायत पर एसीपी हरिपर्वत इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। सिपाही वर्तमान में प्रयागराज माघ मेला ड्यूटी पर है। नोटिस जारी किए गए हैं। बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment