Home » गैर जनपदों में तैनात 26 अधिकारियों ने जाना मथुरा का महत्व

गैर जनपदों में तैनात 26 अधिकारियों ने जाना मथुरा का महत्व

by pawan sharma

मथुरा। उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ द्वारा राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा-2013 के अधिकारियों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 ए आर कॉपरेटिव तथा वित्त एवं लेखाधिकारी मथुरा जनपद में दो दिवसीय भ्रमण पर आये है, जिनको जिला मुख्यालय के सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने ब्रजभूमि के धार्मिक महत्त्व को बताया साथ ही इसको लेकर जिला प्रशासन के सामने चुनौतियों से भी अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टि से इस जनपद की बहुत अधिक मान्यता है और यहां की नियुक्ति तथा भ्रमण बड़े ही सौभाग्य से मिलता है। उन्होंने जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों की मान्यता से अवगत कराते हुए विस्तार से सभी को इसकी जानकारी दी।

इस अवसर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट डा0 बसंत अग्रवाल, एसडीएम सदर क्रान्तिशेखर, डिप्टी कलेक्टर उपमा पाण्डेय, एआर कोपरेटिव, जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह, एआरटीओ बबीता वर्मा तथा समाज कल्याण अधिकारी करूणेश त्रिपाठी सहित विभिन्न जनपदों तैनात वित्त एवं लेखाधिकारी डा0 भावना श्रीवास्तव, मनप्रीत कौर, शालिनी सिंह, मनोज कुमार सिंह, जिज्ञासा श्रीवास्तव, डा0 अतुल अंजान त्रिपाठी, अनुराग द्विवेदी, आनन्द दुबे, रवीन्द्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकान्त, रवि कुमार, आलोक चन्द्र, संजय चतुर्वेदी, डा0 दिलीप कुमार सिंह, माधवेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारिता अंसल कुमार, श्रद्धाकरन, शैल कुमारी, श्रद्धा अनंग, अरूणाक्षी मिश्रा, मोहसिन जमील, विवेक कुमार सिंह, साधना सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव तथा दीपक थरेजा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment