Home आगरा विश्व क्षय रोग दिवस : जागरूकता रैली निकालकर टीबी उन्मूलन का दिया संदेश

विश्व क्षय रोग दिवस : जागरूकता रैली निकालकर टीबी उन्मूलन का दिया संदेश

by admin

आगरा। विश्व क्षय रोग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला क्षय रोग केंद्र से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें पोस्टर और बैनर के द्वारा आमजन को टीबी के बारे में जानकारी दी गई।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सीएल यादव ने रैली का शुभारंभ किया। इसके बाद जिला क्षय केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें डीटीओ ने बताया कि इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम “हां, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं” के साथ मनाया जाएगा। देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश कर रही है, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रही है कि ऐसी सुविधायें दूर-दराज के इलाकों में भी उपलब्ध हों जिससे आमजन को लाभ प्राप्त हो सकें। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनसहभागिता से टीबी मुक्त भारत की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर आज वाराणसी में “वन वर्ल्ड टीबी समिट” पर प्रधानमंत्री द्वारा सम्बोधन किया गया है। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक देशों के 200 अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया है।

वहीँ एसएन मेडिकल कॉलेज की क्षय रोग व वक्ष विभाग में भी जागरुकता शिविर का अयोजन किया गया। इसमें क्षय रोग व वक्ष विभाग व नर्सिंग छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त सीएमई का आयोजन भी हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने की।

डॉ गुप्ता ने कहा मेडिकल कॉलेज की सभी 22 फैकल्टी मेंबर से टीबी मरीजों को गोद लेने का आग्रह किया जिससे कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम और तेजी से सफलता की ओर बढ़े। क्षय रोग व वक्ष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा 210 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। इनमें से 209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

डीटीओ डॉक्टर सी एल यादव ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर 29 नए टीबी मरीज मिले हैं। जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर टीबी से स्वस्थ हो चुके मरीजों और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में काम कर रहे स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान डॉक्टर जीबी सिंह, डॉक्टर सचिन गुप्ता, डीआर टीबी समन्वयक शशिकांत पोरवाल, जिला पीपीएम समन्वयक अरविंद यादव, जिला पीपीएम समन्वयक कमल सिंह, पंकज सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश शिरोमणि, अखिलेश कुमार यादव, संदीप प्रमोद, सीफार संस्था से डिविजनल कोऑर्डिनेटर राना बी, वर्ल्ड विजन, जीत-2 और डॉक्टर फॉर यू संस्था के सदस्य के सदस्य सहित जिला क्षय रोग केन्द्र आगरा की समस्त टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: