Home » किसान नेता ने धरना स्थल पर ही बैंक शाखा प्रबंधक को बनाया बंधक

किसान नेता ने धरना स्थल पर ही बैंक शाखा प्रबंधक को बनाया बंधक

by admin

आगरा। एत्मादपुर तहसील के बरहन में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कई किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए हैं। भाकियों का यह धरना बरहन शाखा के पंजाब नेशनल बैंक के बैंक मैनेजर रतन सिंह की बर्खास्तगी को लेकर दिया जा रहा है। धरने के दौरान ही किसानों ने बैंक में मैनेजर रतन सिंह और PNB के एजीएम को धरना स्थल पर ही बंधक बना लिया है और मांग उठायी कि या तो मैनेजर खुद इस्तीफा दे या उच्चाधिकारियों द्वारा मैनेजर को बर्खास्त किया जाए।

दरअसल पंजाब नेशनल बैंक शाखा बरहन के बैंक मैनेजर द्वारा कुछ दिनों पहले थाना बयान में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें मैनेजर का कहना था कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु और जिला अध्यक्ष विपिन यादव अपने समर्थकों और किसानों के साथ बैंक में आते हैं और दलाली करने के साथ-साथ बैंक के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। इसके साथ ही बैंक प्रबंधक रतन सिंह ग्राहकों के साथ कई बार दुर्व्यवहार के चलते सुर्खियों में रह चुका है।इसके अलावा कई किसानों से बदतमीजी से बात करने के चलते किसानों का गुस्सा चरम पर था तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जैसे ही अपना नाम समाचार पत्रों में सुना तो थाना अध्यक्ष बरहन से इसकी जांच करवाई।

थानाध्यक्ष बरहन संजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कभी बरहन बैंक में आए ही नहीं।
आज दोपहर करीब 12 बजे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने लाव लश्कर के साथ सभी कार्यकर्ताओं सहित बैंक के सामने धरने पर बैठ गए। किसानों की जुटती भीड़ को देखकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए। पुलिस फोर्स धरना स्थल पर तैनात कर दिया गया। सूचना पाकर उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अभिषेक सिंह और पंजाब नेशनल बैंक के ए जी एम भी मौके पर पहुंच गए। उप जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भरोसा दिलाने की कोशिश की कि बैंक मैनेजर के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष बैंक मैनेजर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गए।

धरने का समर्थन देने के लिए क्षेत्रीय युवा सपा नेता दिनेश यादव भी अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंच गए।
दोषी बैंक प्रबंधक को बैंक से बाहर निकाल कर किसानों ने अपने बीच बैठा लिया जहां किसानों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने अपनी समस्या बताई। समस्या सुनकर तिलमिलाए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैंक मैनेजर रतन सिंह को खूब खरी खोटी सुनाई। किसानों के बढ़ते आक्रोश को देखकर बैंक के एजीएम ने बैंक प्रबंधक का स्थानांतरण करने की बात कही लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कह दिया कि जब तक दोषी बैंक प्रबंधक को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक वह सभी समर्थकों और किसानों सहित ना तो स्वयं घर जाएंगे और ना बैंक मैनेजर और एजीएम को जाने देंगे।

एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment