आगरा। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विनोद बंसल को चुनावी दंगल में जीत दिलाने के लिए गुरुवार को भी चुनावी कार्यालय पर बैठकों का दौर चला। कई घंटों तक चली कांग्रेस की मैराथन बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा और पूर्व विधायक व पूर्व सांसद और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनके सामने पार्टी नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने और अधिक से अधिक निकाय चुनाव में पार्षदों की सीट निकालने के लिए रणनीति तैयार की। मैराथन बैठक में पार्टी नेताओं का कहना था कि इस समय सभी लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर सिर्फ पार्टी के लिए काम करना चाहिए जिससे 25 साल से नगर निगम पर कब्जा जमाए बैठी भाजपा को इस बार पटखनी दी जा सके।
इस बैठक के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने चुनावी रणनीति भी तैयार की। और यह भी तय किया गया कि आम व्यक्ति को इस बार किस तरह से कांग्रेस पार्टी की ओर मोड़ा जा सके जिससे अधिक से अधिक मतदाता कांग्रेस के पक्ष में वोट करें। मैराथन बैठक के दौरान पार्टी नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। जिससे सभी कार्यो को सही तरह से अंजाम दिया जा सके। चुनाव प्रचार के दौरान किसी तरह की दिक्कतें ना आये। मीडिया से मुखातिब होते हुए पार्टी नेताओं का कहना था कि यह अनौपचारिक बैठक थी जिसमें पार्टी नेताओं ने भाग लिया और पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए अपने अपने विचार रखें। कांग्रेसियों का कहना था कि पार्टी कार्यकर्ता हर क्षेत्र में मौजूद है और निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के लिए दमखम से जुटा हुआ है जिससे इस बार निकाय चुनाव में अधिक से अधिक पार्षद जीत सकें और मेयर भी कांग्रेस का बन सके।