Home » कचहरी परिसर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, वकीलों में आक्रोश

कचहरी परिसर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, वकीलों में आक्रोश

by admin
Youth murdered in broad daylight in court premises, outrage among lawyers

उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दीवानी कचहरी गेट के बाहर शुक्रवार की दोपहर एक युवक को गोली मार दी गई है। मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। कचहरी में दिनदहाड़े युवक की हत्या से हड़कंप मच गया। सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दिन दहाड़े हुई हत्या ने कचहरी परिसर में पुलिस के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर के बड़हलगंज निवासी दिलशाद अपने तारीख देखने के लिए गोरखपुर कचहरी पर गया हुआ था। वह पोक्सो एक्ट में मुलजिम है। फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा है। आज उसकी पेशी थी और अगली तारीख 23 जनवरी को मिली थी। इसी दौरान भरी कचहरी में एक शख्स ने दिलशाद को गोली मार दी, गोली लगने से दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई।

दिनदहाड़े हुई हत्या से कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जिले के कप्तान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वकीलों के आक्रोश को देखते हुए दीवानी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Related Articles