Home » कबाड़-बैल्डिंग की दुकान में लगी आग, सहमे व्यापारियों ने खाली किया बाज़ार

कबाड़-बैल्डिंग की दुकान में लगी आग, सहमे व्यापारियों ने खाली किया बाज़ार

by admin

आगरा। थाना हरीपर्वत के घटिया आजम खां क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब कबाड़ व बेल्डिंग की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कबाड़ के कारण विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व फायर विभग को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर विभाग मौके पर पहुँच गयी। दमकलकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन स्‍कूलों की छुट्टी का समय होने के चलते क्षेत्र में जाम लग गया।

घटना घटिया आजम खां की है। घटिया आजम खां पर खटीक पाड़ा निवासी तोताराम की घटिया आजम खां पर कबाड़ की दुकान है। उसी में एक तरफ बैल्डिंग का काम होता है और दूसरी तरह डेयरी की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तोताराम को अचानक दुकान में से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं। जब तक दुकान स्वामी कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया।

इस भीषण आग से घबराकर आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानों से बाहर आ गए। आग की भीषण लपटों को देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया। दूसरी ओर घटिया क्षेत्र के स्थित स्कूलों की छुट्टी का समय हो गया जिसने पुलिस की मुश्किलें ओर बढ़ा दी।
मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाने के लिए कसरत शुरू की तो पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की सभी दुकानों को खाली करवाया और क्षेत्र में आवागमन भी रोक दिया। आग की खबर फैलने से मौके पर लगातार भीड़ जमा होती रही। रास्‍ते से निकलने वाले स्‍कूली बच्‍चे सहम गए। आग की उठती लपटों के कारण पूरे क्षेत्र धुंआ और गंध फैल गई।

दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू कर पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। आग पर काबू पाने कब बाद पुलिस ने ट्रेफिक को शुरु किया। फिलहाल आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Related Articles