आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव नंदगवां में ग्रह कलेश के चलते परिजनों से क्षुब्ध युवक ने घर में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव नंदगवां निवासी नेतराम उम्र करीब 32 वर्ष घर में विवाद के के बाद परिजनों से क्षुब्ध होकर सोने से पहले रात को कमरे के रोशनदान जंगला से फांसी का फंदा डालकर झूल गया। अगले दिन सुबह युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक ग्रह कलेश के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। मृतक ने अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ा है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9