Home » ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, दुकान स्वामी ने रंजिशन आग लगाने का लगाया आरोप

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, दुकान स्वामी ने रंजिशन आग लगाने का लगाया आरोप

by admin

Agra. ताजगंज थाना (Tajganj Thana) क्षेत्र के कलाल खेरिया में रविवार (Sunday) तड़के ऑटो पार्टस (Auto Parts) की एक दुकान में आग लग गई। दुकान के अंदर से आग की लपटें उठता देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी तो ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Bigrade) को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल इस आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का माल खाक हो चुका था। पीड़ित व्यापारी ने दुकान में रंजिशन पेट्रोल (Petrol) डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है और इस मामले में ताजगंज थाने में तहरीर दी है।

बताया जाता है कि डौकी (Dauki) के गांव इकतरा निवासी उदयभान सिंह ने हाल ही में चौहान ऑटो पार्टस के नाम से दुकान खोली है। उन्हें दुकान खोले अभी दस दिन ही हुए थे, इससे पहले बमरौली कटारा (Bamrauli Katara) पर उनकी दुकान थी। रविवार की तड़के करीब 3 से 4 बजे के आसपास लोगों ने दुकान के अंदर से लपटें निकलती हुई देखीं। उन्होंने आग को अपने स्तर से काबू करने का प्रयास किया और दुकान स्वामी के साथ फायर ब्रिगेड व पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दो दमकल पहुँच गयी और दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग (Fire) पर काबू पाया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दुकान स्वामी व्यापारी उदयभान ने बताया कि इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। दुकान स्वामी का आरोप है कि दुकान में कुछ लोगों ने रंजिश में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) नहीं हो सकता क्योंकि वह घर जाते समय शाम को विद्युत लाइन बंद करके जाते हैं।

इंस्पेक्टर ताजगंज नरेंद्र सिंह ने बताया कि आटो पार्टस व्यापारी ने तहरीर दी है। उनका आरोप है कि उनकी दुकान में रंजिशन (Ration) आग लगाई गई है। तहरीर मिलने के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles