Home » यूथ बिग्रेड ने कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के बैनर और नेताओं के पोस्टर फाड़े, जाने क्यों

यूथ बिग्रेड ने कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के बैनर और नेताओं के पोस्टर फाड़े, जाने क्यों

by admin
Youth Brigade tore banners and posters of leaders of Congress's pledge march, know why

Agra. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की ‘किताब सनराइज ओवर अयोध्या’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से की है जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। हिंदूवादी संगठनों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के बाद अब आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता भी सलमान खुर्शीद के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। शुक्रवार देर रात योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगे कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बैनरो को उखाड़ दिया और उनमें आग लगा दी।

Youth Brigade tore banners and posters of leaders of Congress's pledge march, know why

प्रतिज्ञा यात्रा के पोस्टरों को जलाया

सलमान खुर्शीद द्वारा हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से किए जाने से आक्रोशित योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता देर रात शहर की सड़कों पर उन्होंने पहले सलमान खुर्शीद के पोस्टरों को निशाना बनाया लेकिन उसके बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं के पोस्टर भी फाड़ दिए। योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के पोस्टरों को भी नहीं छोड़ा। सभी पोस्टरों को पोल से उतारा गया और उनमें आग लगा दी।

Youth Brigade tore banners and posters of leaders of Congress's pledge march, know why

सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर हिंदू वासियों में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है। योग यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने भी सलमान खुर्शीद से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सलमान खुर्शीद को अपनी इस किताब से हिंदुत्व की तुलना आतंकवाद से किए जाने वाले पन्नो को हटाना होगा। अगर ऐसा नहीं होता तो उनके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Articles