Home » टमाटर हुआ लाल, भाव पहुंचे आसमान पर, अन्य सब्जियां भी हुईं महंगी

टमाटर हुआ लाल, भाव पहुंचे आसमान पर, अन्य सब्जियां भी हुईं महंगी

by admin
Tomato turned red, prices skyrocketed, other vegetables also became expensive

Agra. ताजनगरी में टमाटर की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। इन दिनों टमाटर थोक में 60 से 70 रुपये किलो और फुटकर में 80 रुपये किलो तक जा पहुंच गया है। जिससे उपभोक्ताओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि सप्लाई कम होने की वजह से टमाटर की कीमतों में इतनी बड़ी उछाल देखने को मिल रही है।

जरूरत के हिसाब से खरीद रहे टमाटर

खेरिया मोड़ फुटकर सब्जी मंडी का भी यही हाल है। यहां पर फ्रेस टमाटर बिल्कुल ₹80 किलो के हिसाब से बिक रहा है और जो टमाटर में थोड़ा सा भी ख़राब है उसे 60 और 40 के हिसाब से बेचा जा रहा है। खेरिया मोड़ सब्जी मंडी में टमाटर की ठेल पर उपभोक्ताओं की भीड़ तो देखी जा सकती है लेकिन लोग टमाटर के भाव सुनकर जरूरत के हिसाब से ही अब टमाटर खरीद रहे हैं।

Tomato turned red, prices skyrocketed, other vegetables also became expensive

सलाद से गायब हुए टमाटर

टमाटर खरीद रहे लोगों का कहना है कि अब आगरा में टमाटर के भाव भी आसमान छूने लगे हैं। टमाटर के भाव बढ़ने के कारण गरीब लोगों की सब्जी से टमाटर गायब है तो वहीं सलाद की प्लेट पर भी आजकल टमाटर दिखाई नहीं दे रहा है जिससे खाने का स्वाद भी बिगड़ रहा है।

दाम बढ़ना चिंता का विषय

गृहिणी प्रिया कोहली ने कहा कि पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रही सब्जी एवं टमाटर की कीमतें चिंता का विषय है। हर साल ऐसा ही होता है और इस पर लगाम लगाने का प्रयास विफल हो जाते हैं। गृहिणी रेखा मलिक ने कहा कि टमाटर एवं अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमत से रसोई का बजट बिगड़ जाता है जिसकी भरपाई के लिए अन्य राशन के समान में कटौती करनी पड़ती है।

ज्यादातर सब्जियों में होता है प्रयोग

गृहिणी राधा ने कहा कि टमाटर ऐसी सब्जी है जिसका उपयोग हर सब्जी बनाने में होता है। बढ़ती कीमत से इसका इस्तेमाल कम करना पड़ता है जिस से खाने का स्वाद अधूरा रह जाता है। ऐसे में सब्जी में टमाटर की तो जरूरत पड़ता ही है इसीलिए बजट के हिसाब से और जरूरत के हिसाब से टमाटा खरीदा जा रहा है।

Tomato turned red, prices skyrocketed, other vegetables also became expensive

20 दिनों में आया उछाल

सिकंदरा सब्जी मंडी के पदाधिकारियों ने कहा कि टमाटर इस समय महंगा है। लगभग दिन पूर्व 30 रुपये किलो के हिसाब था। फिर 40 हुआ और अब 50 रुपये किलो हिसाब से थोक में बिक रहा है। अन्य सब्जियों के दाम भी दोगुने हो गए हैं।

सेब के भाव हुआ टमाटर

लोगों का कहना था कि सेब और टमाटर और एक ही भाव दिखने लगा है। सेब ₹80 किलो के हिसाब से बिक रहे हैं तो वहीं अब टमाटर भी ₹80 किलो के हिसाब से ही फुटकर में बिक रहा है। लोग समझ नहीं पा रही थी वह टमाटर खरीदें या फिर सेब, क्योंकि दोनों ही सेहत के लिए लाभदायक होते हैं।

सरकार उठाए ठोस कदम

टमाटर खरीद रहे लोगों में बढ़ती कीमतों के प्रति आक्रोश भी देखने को मिला। उनका कहना था कि सरकार को टमाटर के बढ़ते भाव को लेकर कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए क्योंकि टमाटर हर सब्जी में प्रयोग किया जाता है और खानपान के लिए लोग भी इसे प्रयोग करते हैं।

Related Articles