Home » अपहरण के बाद युवक की हत्या, एक युवती सहित कई संदिग्ध हिरासत में

अपहरण के बाद युवक की हत्या, एक युवती सहित कई संदिग्ध हिरासत में

by pawan sharma

आगरा. 6 जून 2024. मलपुरा थाना क्षेत्र के नगला हट्टी का रहने वाले सुशील नामक युवक का पहले अपहरण हुआ और उसके बाद हत्या कर दी गई। अपहरण के बाद हत्या की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित परिवार के लोगों के मुताबिक चार दिन पहले सुशील नामक युवक अपने घर नगला हट्टी से मलपुरा की कहकर निकला था। सुशील के मोबाइल पर किसी का फोन आया और उसने कहा कि मैं मलपुरा जा रहा हूं। काफी देर होने के बाद परिवार के लोगों ने सुशील को तलाशा। मगर कोई पता नहीं चल सका था। बुधवार को सुशील के परिवार के मोबाइल पर एक युवक का फोन आया जिसने बताया सुशील का अपहरण कर लिया गया है और पैसे का इंतजाम कर लो।

परिवार के लोगों ने अपहरण की घटना मलपुरा पुलिस को बताई। आनन फानन में मलपुरा पुलिस ने कार्यवाही तेज की और कई युवकों और एक युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सुशील नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के दौरान शव बरामद करने का प्रयास कर रही है। परिवार के लोग बताते हैं कि अपहरण के बाद सुशील की हत्या की घटना में गांव की एक युवती और उसके संपर्क में कई युवक हैं जो इस पूरी घटना में शामिल है।

घटना के खुलासे के लिए मलपुरा पुलिस की कई टीमें लगी है। एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही और डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार पूरे केस की मॉनीटरिंग कर रहे हैं तो वहीं घटना के खुलासे के लिए आगरा के अलावा अन्य राज्यों में भी पुलिस की टीम दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही शव को बरामद कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment