आगरा। मादक पदार्थ और अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान मे खंदौली थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। खंदौली थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 80 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किए गए हैं। खंदौली थाना पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
खंदौली थाना पुलिस ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बैरियर डालकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चेकिंग के लिए एक एक्टिवा सवार को रोका गया। पुलिस द्वारा गाड़ी रोके जाने से युवक सकपका गया। युवक पर शक होने पर जब उसकी गाड़ी की चेकिंग की गई तो एक्टिवा में अवैध देशी शराब की बोतल मिली। पुलिस ने तुरंत अवैध शराब को कब्जे में लिया और आरोपी तस्कर को हिरासत में ले लिया जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ हुई तो उसने पूछताछ में अपना नाम पवन पुत्र छितर सिंह बताया जोकि खंदौली क्षेत्र का ही निवासी है। बताया जाता है कि अन्य राज्यों से यह देसी शराब खरीदा था और खंदौली व उसके आसपास क्षेत्र में सप्लाई करता था। इसके एक्टिवा से 80 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किए गए हैं।