Home आगरा डीएम के स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण, मिली कई खामियां

डीएम के स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण, मिली कई खामियां

by admin

Agra. बुधवार शाम को जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल औचक निरीक्षण के लिए निकले। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई विभागों का दौरा किया। इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम चहल ने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाह का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और प्रभारी चिकित्सालय से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डीएम आगरा को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ओपीडी में लगभग 200 से 250 मरीज प्रतिदिन आते हैं और माह में लगभग 250 से 300 प्रसव हो जाते हैं। इसके साथ ही 24 घण्टे चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है।

डीएम नवनीत चहल ने स्टाफ रजिस्टर, ओपीडी रजिस्ट्रेशन रजिस्टर, बैक्सीन रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, एक्सरे मशीन, डॉट सेन्टर, प्रसव कक्ष एवं बैक्सीन का स्टॉक तथा दवाईयों के स्टॉक को चेक किया जो कि सही पाया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ओपीडी दिखाने आये मरीजों, भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनसे व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

डीएम ने मरीजों से बातचीत कर जाना कि उनके उपचार के लिए व्यवस्थायें निशुल्क प्रदान की जा रही हैं या नही, जिस पर मरीजों ने बताया कि सभी चिकित्सीय व्यवस्था निशुल्क प्रदान की जाती हैं।

स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान सब कुछ ऑल इज वेल तो मिला लेकिन सफाई व्यवस्था को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। जगह-जगह गंदगी हो रखी थी तो वहीं बिस्तरों पर गंदी चादरें बिछी हुई थी। इस पर उन्होंने तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाने और सभी गंदी चादरों को बदलने के निर्देश जारी किए। इसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस दो वर्षों से बन्द पडा हुआ था। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शासन को पत्राचार कर शीघ्र संचालित किया जाये, साथ ही एनबीसीसी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में 20 बेड का अस्पताल का चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा, गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर मौके पर टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश दिये।

डीएम नवनीत चहल प्राईमरी स्कूल तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बाह का स्थलीय निरीक्षण करने पहुँचे। जिसमें व्यवस्थाओं को देखा और कमरों में लाइट, साफ-सफाई ठीक करने हेतु निर्देशित किया, इसके साथ ही रसोई घर पर खाने की गुणवत्ता को देखा। डीएम ने विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओें से बातचीत कर उनकी पुस्तकों को पढवाकर देखा तथा छात्र-छात्राओें से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने द्वारा विद्यालय की व्यवस्थाओ के बारे में जब छात्र-छात्राओें से फीडबैक लिया तो विद्यार्थियों ने ऑल इज वेल की तरफ इशारा किया जिसके बाद शिक्षकों ने राहत ली।इसके साथ ही डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास का यूपी सिडको द्वारा चल रहे निर्माण का निरीक्षण कर गुणवत्ता का देखा और शीघ्र कार्य पूर्ण कराकर हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद ग्राम पुरा बाघराज में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखने पहुँचे और इस कार्य को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

इस दौरान बाह रतन कुमार वर्मा, राजकीय निर्माण निगम परियोजना प्रबन्धक ब्रजबिहारी, वार्डन नीतू तथा प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्र बाह डॉ.जितेन्द्र वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: